हाथरस: मुरसान कस्बा में मथुरा-बरेली रोड पर रेलवे स्टेशन के पास बोलेरो और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में बोलेरो सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि, 6 लोग घायल हो गए. उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि यह बोलेरो सवार लोग वृंदावन से दर्शन करके वापस लौट रहे थे. ये सभी मुरसान क्षेत्र के रहने वाले हैं.
हाथरस में बोलेरो और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत, 3 की मौत, 6 घायल
20:12 January 01
हाथरस में बोलेरो और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, मुरसाना थाना क्षेत्र के कस्बा मुरसान में बोलेरो और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से 3 को जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्रथमिक इलाज के बाद इन सभी को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मरने वालों के नाम कृष्णा पुत्र जगबीर निवासी मुरसान, हर्ष पुत्र विजय सिंह निवासी गांव जवार और दीपक पुत्र राजेश शर्मा निवासी नगला गोपी हैं. वहीं, इन तीन घायलों के नाम विजेंद्र पुत्र वीरी सिंह निवासी नगला विशन दास, सत्यम निवासी खुटीपुरी जाटान और विवेक पुत्र विकास निवासी कमालपुर मुरसान है.
इस संबंध में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कि मुरसान में बोलेरो और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई थी. जानकारी के अनुसार गाड़ी में 6 लोग सवार थे, जिनमें से 3 लोगों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया. यहां उपचार देने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मृतकों की शिनाख्त हो गई है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ लोग बोलेरो से वृंदावन घूम कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बोलेरो और सामने से आ रहे ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई. यह हादसा संभवत घने कोहरे के कारण से हुआ है.
यह भी पढ़ें:घने कोहरे से रात में थमे रोडवेज बसों के पहिए, शाम से ही भटकने लगे यात्री