हाथरस: कोराना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पीएम मोदी ने रविवार को 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया था. साथ ही कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में सतर्कता भी बरती जा रही है. वहीं नगर पालिका परिषद हाथरस ने नगर में जगह-जगह हाथ धोने के स्टैंड लगाकर लोगों को दिन में लगातार कई बार हाथ धोने के लिए जागरूक किया. शनिवार को शहर में चलने वाले टेंपो और ई-रिक्शा को भी सैनिटाइज किया गया और लोगों को इस महामारी से लड़ने का संदेश दिया गया.
कोरोना से जंग को तैयार हाथरस, टेंपो और ई-रिक्शा को किया गया सैनिटाइज - corona virus latest news
आज पूरे देश में 'जनता कर्फ्यू' लगा हुआ है. वहीं हाथरस में भी प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के पूरे प्रबंध कर लिए हैं. शहर में चलने वाले टेंपो औक ई-रिक्शा को सैनिटाइज किया गया है.
जिले के सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. प्रदीप रावत ने भी अपने अस्पताल में लोगों के हाथ धोने की व्यवस्था की है, ताकि लोग अस्पताल में आते और वहां से जाते समय हाथ धोकर जाएं. नगर पालिका हाथरस के चेयरमैन आशीष शर्मा ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से लगातार लोगों के हाथ धोने के स्टैंड पोस्ट लगवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि टेंपो और ई -रिक्शा को सैनिटाइज कराया है, जिनमें गरीब तबके के लोग आवागमन करते हैं. साथ ही बताया कि वह लोगों से पीएम नरेंद्र मोदी की अपील का पालन करने का भी संदेश दे रहे हैं, ताकि हमारा देश कोरोना से लड़ सके.
इसे भी पढ़ें:लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने जागरूकता के लिए 'कोरोना वायरस' पर बनाया गीत