हाथरस:सरकार द्वारा शिक्षकों की मांगें न माने जाने पर शिक्षकों ने एकजुट होकर मशाल जुलूस निकाला. इसी के साथ शिक्षकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अभी भी नहीं मानी तो उनका यह आंदोलन जारी रहेगा और 6 नवंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा.
हाथरस: सरकार के खिलाफ शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस - teachers protest against government
पुरानी पेंशन, ग्रुप इंश्योरेंस और हाल ही में छह भत्ते खत्म करने के सरकार के फैसले के खिलाफ हाथरस में शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान उन्होंने प्रेरणा ऐप को शिक्षकों पर लागू करने को लेकर कहा कि यह शिक्षकों को अपमानित करने के लिए किया जा रहा है.
ये है पूरा मामला-
हाथरस में जिला परिषद और माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक कलेक्ट्रेट पर एकत्र हुए और वहां से उन्होंने नगर में एक मशाल जलूस निकाला. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने शिक्षकों की पुरानी पेंशन खत्म की, ग्रुप इंश्योरेंस खत्म किया और अभी छह भत्ते खत्म कर चुकी है.
इसलिए कर्मचारियों में रोष है और सब एकजुट कर होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त कर रहे हैं. साथ ही शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप को लेकर कहा कि यह नियम शिक्षकों पर लागू कर अपमानित किया जा रहा है. प्रेरणा ऐप से महिला शिक्षकों की निजी जानकारी वायरल हो सकती है.