हाथरसः फूलचंद बागला इंटर कॉलेज में लगी विज्ञान प्रदर्शनी में जिले भर के सभी ब्लॉकों से दो-दो विद्यालय के बच्चों को सेलेक्ट किया गया था. इस प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने कई सारे मॉडल प्रस्तुत किए. वहीं निर्णायक मंडल ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए छात्रों को जागरूक किया और अपने आस-पास वालों को जागरूक करने को कहा.
वाटर रिचार्जिंग मॉडल को मिला प्रथम पुरस्कार
वाटर रिचार्जिंग के मॉडल को देख बच्चों को बताया गया कि उन्होंने यह मॉडल बनाया है, तो वह लोगों को यह भी बताएं कि पानी अनमोल है. इसे यूं ही बर्बाद न करें. इस प्रतियोगिता में सीवेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट मॉडल बनाने वाली मोनिका और आरती को प्रथम पुरस्कार मिला है. दोनों ने बताया कि कैसे वाटर ट्रीटमेंट कर गंदे पानी को उपयोग में लाया जा सकता है. वहीं रोबोट का मॉडल तैयार करने वाले विवेक राजा को द्वितीय पुरस्कार मिला है. विवेक राजा ने बताया कि वह इस मॉडल में सॉफ्टवेयर लगाकर इसे और आधुनिक बना सकता है.