हाथरस:लॉकडाउन के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यमों से हो रही है. वहीं जिले में स्कूली विद्यार्थी पोस्टर के माध्यम से लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं.
हाथरस: पोस्टर के माध्यम से स्कूली बच्चे दे रहे घर में रहने का संदेश - लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन हो रही पढ़ाई
लॉकडाउन का पालन करने के लिए पीएम मोदी लगातार देशवासियों से अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में हाथरस जिले के दो विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है.
कोरोना के प्रति पोस्टर से कर रहे जागरूक
जिले के एक निजी स्कूल के विद्यार्थी विधि शर्मा और जय शर्मा अपनी पेंटिंग के माध्यम से घर में रहने और सुरक्षित रहने का संदेश दे रहे हैं. छात्रा विधि शर्मा का कहना है कि उन्हें पेंटिंग करना बहुत अच्छा लगता है. इस बार विधि और उनके बड़े भाई जय ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर बनाएं हैं.
पीएम मोदी की अपील का असर
छात्र जय शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक दूरी को बनाए रखना और घर में रहना बहुत जरूरी बताया है. हम लोगों को कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं. सभी लोगों को जागरूक बनना चाहिए और बेवजह घर के बाहर नहीं जाना चाहिए.