उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरसः सूखे से लड़ने को तैयार तप करने बैठा शंभू

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सूखा पड़ जाने के कारण एक युवक तप पर बैठा गया और अभी तक प्रशासन इस सब से अनजान है.

By

Published : Jul 31, 2019, 9:30 PM IST

तप पर बैठा शंभू

हाथरसः जिले के गांव ज्ञानपुर में बारिश न होने के कारण सूखा पड़ गया है. सूखा पड़ जाने के कारण गांव का युवक शंभू बारिश के लिए तप पर बैठा गया है. गांव के लोग भी शंभू के साथ खड़े हैं. गांव की इस समस्या से प्रशासन अभी तक अनजान है.

शंभू की जानकारी देता ग्रामीण
तप पर बैठा शंभू-
  • हाथरस जिले में अभी तक बारिश बहुत कम हुई है.
  • बारिश न होने की वजह से किसान परेशान हैं.
  • परेशानी को लेकर गांव का युवक शंभू बारिश के लिए तप पर बैठ गया है.
  • शंभू बरसात होने पर ही तप से हटने की ठान लिया है.
  • ग्रामीण भी शंभू के साथ हैं.
  • बारिश न होने से धान की खेती खराब होने के कगार पर है.

ग्रामीण ने बताया कि शंभू सुबह से तब पर बैठ कर माला जप रहा है. पानी की जटिल समस्या है बंबा भी नहीं आ रहा है. सूखे की हालात बनती जा रही हैं. किसानों की धान की खेती खराब होने के कगार पर है. शंभू बारिश की आस लेकर तप पर बैठा है. भगवान उसकी जरूर सुनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details