उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंधविश्वास या कुछ और! मृत युवक के जिंदा होने का सपना देखकर कब्र से निकालने पहुंचे लोग

हाथरस में एक युवक को कुछ दिन पहले सांप ने डंस लिया था. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. अब युवक के जिंदा होने की सपना देखकर कब्र से शव निकालने पहुंच गए.

etv bharat
शव को बाहर निकालने की कोशिश

By

Published : Jul 5, 2022, 9:01 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 3:18 PM IST

हाथरस: जिले में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. कुछ दिन पहले एक युवक को सांप ने डंस लिया था, जिसको डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. परिवार के सदस्यों और आस-पड़ोसियों को सपना आने लगा कि लड़का कह रहा है कि 'मैं जिंदा हूं मुझे निकालो'. सपना आने के बाद परिजनों ने उसके शव को निकालने की प्रक्रिया शुरु की. इस दौरान शव की स्थिति इतनी खराब थी कि फिर वापस उसे दफना दिया गया.
दरअसल, 29 जून को हाथरस के गांव नगला चौबे के नितेन्द्र के बेटे योगेश (17) को सांप ने उस समय डंस लिया था जब वह रात को घर में सो रहा था. परिवार के लोगों को जब इस घटना की जानकारी हुई, तो वे उसे सबसे पहले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिवार के लोग बायगीर के पास भी लेकर कई लेकिन कहीं सफलता नहीं मिली.

शव को बाहर निकालने की कोशिश

इसे भी पढ़ेंःविश्व हिंदू सेना ने श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर दिया बड़ा बयान, बाबरी मस्जिद को दोहराने की कही बात

इसके बाद परिवार के लोगों ने युवक को दफना दिया. इसके दूसरे दिन से ही मां को सपना आया कि 'मैं जिंदा हूं मुझे निकालो'. इसके बाद एक-एक कर परिवार के लोगों और मोहल्ले पड़ोस के लोगों को भी सपना आने लगा. इसके बाद परिवार के लोगों ने प्रशासन की मंजूरी लेकर दफनाए शव को निकालने की कोशिश की.

लड़के की मां केला देवी ने बताया कि बुधवार की रात को जब बेटा सो रहा था तो सांप ने काट लिया था. उन्होंने बताया कि अब सपने में बेटा आकर कह रहा है कि 'हमें निकालो, हम जिंदा हैं. ' केला देवी ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों और मोहल्ले वालों को भी ऐसा सपना आया है. पड़ोसी मिथिलेश ने बताया कि ' वह सपने में मोहल्ले के यार -दोस्त से कह रहा है कि मैं जिंदा हूं मुझे निकालो.' उन्होंने यह भी कहा कि उसके जिंदा होने का सपना आया है, तभी तो निकाल रहे हैं. वहीं, बायगीर रामस्वरूप ने कहा कि सपने के आधार पर ही शव को कब्र से निकाला जा रहा है. यदि युवक की सांस चलती रही तो वह अपनी जानकारी के मुताबिक ठीक करने की कोशिश करेंगे. बाकी तो प्रभु की लीला, प्रभु ही जाने.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 6, 2022, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details