हाथरस: मुरसान कस्बे में आर्यन पेशवा राजा महेंद्र प्रताप का पार्क है. इसमें राजा की प्रतिमा स्थापित है. रखरखाव के अभाव में वर्तमान में पार्क में गंदगी का अंबार लगा है. नगर पंचायत में विकास कार्यों के लिए तीन करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं. इसके बाद भी पार्क बदहाल है. स्थानीय लोग चाहते हैं कि तीन करोड़ में से कुछ धनराशि से राजा के पार्क का जीर्णोद्धार कराया जाय.
दयनीय स्थिति में है राजा महेंद्र प्रताप पार्क, जीर्णोद्धार की मांग - hathras latest news
आजादी के महानायक, आर्यन पेशवा राजा महेंद्र प्रताप की हाथरस स्थित प्रतिमा बदहाल हालत में है. स्थानीय लोग चाहते है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पंचायत योजना के अंतर्गत आवंटित धनराशि का कुछ हिस्सा पार्क के सौंदर्यीकरण पर खर्च किया जाए.
आर्यन पेशवा राजा महेंद्र प्रताप का पार्क.
पार्क का सौंदर्यीकरण कराने की मांग
स्थानीयलोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पंचायत योजना के अंतर्गत तीन करोड़ रुपये मुरसान नगर पंचायत के लिए जारी किया है. इस बजट का कुछ हिस्सा राजा साहब के पार्क के सौंदर्यीकरण के काम में लगाया जाए. साथ ही राजा की भव्य प्रतिमा लगाई जाए. देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले राजा महेंद्र प्रताप देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी पहचाने जाते थे.
Last Updated : Feb 16, 2021, 10:03 PM IST