हाथरस: जिले में कथित गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद से देश में बवाल मचा हुआ है. शनिवार की शाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान प्रियंका गांधी ने मृतका की मां को गले लगाया और उन्हें सांत्वना दी. प्रियंका ने पीड़ित परिवार के साथ बंद कमरे में बातचीत की. यह बातचीत करीब एक घंटे तक चली.
पीड़ित परिवार से मिलीं कांग्रेस महासचिव. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे. परिवार न्यायिक जांच और सुरक्षा चाहता है. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं.
बता दें कि, हाथरस में बीती 14 सितंबर को पीड़िता अपनी मां के साथ पशुओं का चारा लेने गई थी. आरोप है कि उस समय गांव का ही युवक संदीप खेत पर आया और युवती को घसीट कर ले गया, जहां उसने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़िता का गला दबाकर मारने का प्रयास किया. इस दौरान आरोपियों ने उसकी इतनी पिटाई की, कि वह बेहोश हो गई.
बेहोशी के बाद आरोपी पीड़िता को मरा समझकर खेत में ही छोड़ गए. आनन-फानन में पीड़िता को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. अलीगढ़ के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई. इसके बाद दिल्ली से शव गांव लाकर आधी रात में ही पुलिस वालों ने पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया.