उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस के क्वॉरंटाइन सेंटर पर दिखा गंदगी का अंबार - गंदगी की वजह से बच्चे बीमार

हाथरस में क्वॉरंटाइन सेंटरों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. क्वॉरंटाइन किए गए लोग इन जगहों पर परेशानी में हैं. लोगों का प्रशासन पर आरोप है कि जिस जगह पर रहते हैं उस जगह पर गंदगी और काफी अव्यवस्थाएं हैं. प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. क्वॉरंटाइन किए गए व्यक्ति ने क्वॉरंटाइन सेंटर से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर मदद की गुहार लगाई.

Breaking News

By

Published : May 2, 2020, 6:58 PM IST

Updated : May 28, 2020, 1:14 PM IST

हाथरसः हाथरस में क्वॉरंटाइन सेंटरों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. क्वॉरंटाइन किए गए लोग इन जगहों पर परेशानी में हैं. लोगों का प्रशासन पर आरोप है कि जिस जगह पर रहते हैं उस जगह पर गंदगी और काफी अव्यवस्थाएं हैं. प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. क्वॉरंटाइन किए गए व्यक्ति ने क्वॉरंटाइन सेंटर से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर मदद की गुहार लगाई.

क्वॉरंटाइन सेंटर पर दिखा गंदगी का अंबार
गंदगी की वजह से कीड़े मकोड़े आ रहे हैं
गंदगी की वजह से बच्चे बीमार

यहां महिलाएं, बुजुर्ग ,नौजवान, बच्चों सहित 25 लोग रह रहे हैं. इन लोगों को सासनी क्षेत्र के सीमेक्स इंटरनेशनल स्कूल में बनाए गए क्वॉरंटाइन सेंटर में रखा गया है. यहां गंदगी के साथ-साथ लोगों को न तो समय से भोजन मुहैया कराया जा रहा है ना बिजली पानी की व्यवस्था ठीक है. ऐसे में इन लोगों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसी गंदगी में अगर हम लोग रहेंगे तो बिना बीमारी के बीमार पड़ जाएंगे. कमरे में रात में मच्छर मकड़ी और विषैले कीड़े निकल रहे हैं जिससे बच्चे परेशान हैं.

Last Updated : May 28, 2020, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details