उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: पल्स पोलियो रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक - हाथरस खबर

यूपी के हाथरस में 'पल्स पोलियो अभियान' जागरूकता रैली को डीएम ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली सीएमओ कार्यालय से शुरू होकर नगर के विभिन्न चौराहों से होकर गुजरी. इस रैली के माध्यम से लोगों को पोलियो ड्रॉप के महत्व को समझाया जा रहा है.

डीएम ने फीता काटकर किया रवाना

By

Published : Sep 13, 2019, 1:22 PM IST

हाथरसः जिले में पोलियो के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 'पल्स पोलियो रैली' को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली को निकालने का उद्देशय देश को पोलियो मुक्त करने हेतु लोगों में जागरूकता पैदा करना है. इस अभियान के तहत जिले के 2 लाख 83 हजार बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी.

रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक.

इसे भी पढ़ें:- मथुरा: पल्स पोलियो रैली निकाल लोगों को किया गया जागरूक

क्या है पूरा मामला

  • जिलाधिकारी ने सीएमओ कार्यालय पर फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर 'पल्स पोलियो रैली' को रवाना किया.
  • रैली शहर के विभिन्न चौराहों से गुजरने के बाद सीएमओ दफ्तर पर लौटकर समाप्त हुई.
  • रैली में स्कूली बच्चों के हाथों में 'दो बूंद जिंदगी की' 'एक भी बच्चा छूटा, सुरक्षा चक्र टूटा' आदि स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक किया गया.
  • पोलियो अभियान के तहत 15 सितंबर को बूथ दिवस है.
  • उसके बाद 5 दिन तक घर-घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी.

15 सितंबर रविवार को पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. इसकी जागरूकता के लिए यह रैली निकाली गई है.
-प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी

पल्स पोलियो अभियान के तहत 15 सितंबर को बूथ दिवस है. उसके बाद पांच दिन तक घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी.
-डॉ.बृजेश राठौर, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details