हाथरस: कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते जहां एक और देशभर में लोग इससे बचाव में जुटे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर जिले में लोग इस बीमारी को नजरअंदाज कर रहे हैं. पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे ऐसे लोगों को जमकर सबक सिखाया है. उनकी शर्ट और टी शर्ट उतरवाकर मास्क की तरह पहनाया और उन्हें शारीरिक दंड भी दिया, जिससे आगे से वह लॉकडाउन का पालन करें.
हाथरस: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने सिखाया अनोखा सबक
उत्तर प्रदेश के हाथरस में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को पुलिस अपने तरीके से सबक सिखाया है.उल्लंघन कर रहे लोगों की शर्ट और टी शर्ट उतरवाकर उसी से उनके चेहरे पर मास्क पहनवाया गया. साथ ही आगे से लॉकडाउन का पालन करें, इसलिए उन्हें शारीरिक दंड भी दिया.
जहां एक और पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते बचाव के लिए कई तरीके अपनाए जा रहे है. वहीं दूसरी ओर जिले में लोग इस महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ जिले के थाना चंदपा क्षेत्र की पुलिस ने मुहिम छेड़ी है. दरअसल पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे ऐसे लोगों को चेकिंग के दौरान रोक लिया और मास्क का प्रयोग न करने के बारे में पूछा गया तो लोग जवाब नहीं दे पाए. उसके बाद पुलिस ने लोगों की शर्ट और टी शर्ट उतरवाकर उसी से उनके चेहरे पर मास्क पहना दिया. साथ ही आगे से लॉकडाउन का उल्लंघन न करने के लिए उन्हें शारीरिक दंड भी दिया गया. किसी से उठक बैठक कराई तो किसी को मेडक की चाल चलवा कर पुलिस ने लॉकडाउन का आगे से उल्लंघन न करने की हिदायत दी है.