उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

यूपी के हाथरस में शुक्रवार को पुलिस ने संवेदनशील इलाकों से फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस ने लॉकडाउन-2 का पालन कराने के लिए यह फ्लैग मार्च किया गया.

etv bharat
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

By

Published : Apr 18, 2020, 5:46 AM IST

हाथरस: जिले में शुक्रवार को पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस ने लॉकडाउन-2 के अनुपालन में यह फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से घरों में रहने की अपील की. साथ ही कहा कि जरूरत पड़ने पर जब भी घर से बाहर निकलें तो अपना चेहरा ढककर निकलें.

पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

लॉकडाउन उल्लंघन पर पुलिस सख्त

लॉकडाउन-2 के अनुपालन में शुक्रवार को पुलिस ने जिले भर में उन स्थानों पर फ्लैग मार्च किया. जहां लोग मनाही के बाद भी घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे थे. पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को समझाया कि वह बिना वजह घर से बाहर ना निकलें. जरूरत पड़ने पर जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क लगाकर निकलें.

एक साथ पाए गए थे चार कोरोना पॉजिटिव

सीओ राम शब्द यादव के नेतृत्व में पुलिस ने सदर कोतवाली इलाके के लाला का नगला में फ्लैग मार्च निकाला. इस इलाके से एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. इस वजह से इस इलाके को सील कर दिया गया था. ताकि यहां के लोग बाहर ना जा सकें और ना ही बाहर के लोग यहां आ सकें. हांलाकि अब उन चारों जमातियों की कोरोना जांच रिपोर्ट अब निगेटिव आ चुकी है. फिर भी पुलिस और प्रशासन एहतियात बरत रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details