हाथरस: जिले के दो थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने पांच-पांच हजार रुपए के तीन इनामी अपराधियों को पकड़ा है. यह सभी गैंगेस्टर हैं. इन पर कई मुकदमे दर्ज हैं. जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने दो और सासनी कोतवाली पुलिस ने एक अभियुक्त को पकड़ा है.
जिले की सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने बस अड्डे के पास से अजीत और अरविंद नाम के दो गैंगस्टरों को पकड़ा है. इन दोनों पर चार-चार मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बताया यह शातिर किस्म के वाहन चोर हैं. दोनों अभियुक्त गैंग बनाकर आए दिन वाहन चोरी करते थे. दोनों ही हाथरस कोतवाली से गैंगस्टर एक्ट में फरार भी चल रहे थे.
हाथरस पुलिस ने तीन इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार - हाथरस में तीन आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पुलिस ने तीन पांच हजार के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस लगातार जिले में अपराधियों की धरपकड़ कर रही है.
इन दोनों पर पुलिस अधीक्षक ने पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था. वहीं सासनी कोतवाली पुलिस ने विजयगढ़ रोड पर नाले की पुलिया के पास से पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश तरुण को पकड़ा है, जिस पर छह मुकदमे दर्ज हैं. इसके पास से एक तमंचा और कारतूस मिला है. यह लंबे समय से फरार चल रहा था.
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि पिछले चार दिनों से जनपद में टॉप टेन और गंभीर मामलों में वांछित अपराधियों के खिलाफ एसपी के निर्देशन में अभियान चल रहा है. जिसमें एसओजी के सहयोग से हाथरस सदर कोतवाली पुलिस ने दो और सासनी पुलिस ने एक अभियुक्त को पकड़ा है. इन तीनों पर पांच-पांच हजार रुपयों का इनाम भी घोषित है.