हाथरस :प्रेमिका की ख्वाहिशों को पूरा करने व कम समय में अमीर बनने के लिए एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक वृद्ध महिला का अपहरण कर लिया. युवक ने अपहरण की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब वृद्ध महिला भागवत कथा सुनकर अपने घर लौट रही थी. सूचना मिलने पर हाथरस पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़कर वृद्धा को उनके कब्जे से सकुशल मुक्त करा लिया.
तीन घंटे में पुलिस ने अपहरण की घटना का किया आनावरण
आपको बता दें, हाथरस जिले की सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए, हाथरस सदर क्षेत्र से फिरौती के लिए हुए अपहरण की घटना का तीन घंटे के भीतर अनावरण किया है. पुलिस ने अपहरण में शामिल तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक चार पहिया गाड़ी और मोबाइल फोन बरामद किया है.
दरअसल, सोमवार की शाम को घंटाघर इलाके के हलवाई खाना की एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला सुनीता दीक्षित को तीन युवकों ने चार पहिया गाड़ी में बिठाकर तब अपहरण कर लिया था, जब वह अपना वाली धर्मशाला से भागवत सुनने के बाद घर वापस लौट रही थीं. युवकों ने वृद्धा को अपनी बातों में लेकर वारदात को अंजाम दिया था. यही नहीं अपहरण की वारदात को अंजाम देने के बाद इन युवकों ने वृद्धा के पुत्र शैलेश के मोबाइल पर कॉल कर 80 लाख की फिरौती मांगी थी. शैलेश की शिकायत पर सोमवार की रात को ही थाना कोतवाली हाथरस पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी.