हाथरसःजिले में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह का डर लोगों पर इस कदर हावी हो गया है कि लोग बच्चों को स्कूल भी भेजने से डर रहे हैं. लोगों के डर की वजह से स्कूलों में छात्रों की संख्या घटकर काफी कम हो गई है. हालांकि टीचर अभिभावकों को समझा रहे हैं कि यह केवल एक अफवाह है. शिक्षा अधिकारी भी स्कूलों में जाकर स्थिति परखने में लगे हुए हैं.
- जिले में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाहें जोरों पर है.
- अफवाहों के चलते अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं.
- कहीं उनके बच्चे को कोई गिरोह उठा कर न ले जाए.
- ईटीवी की टीम ने हकीकत जाने के लिए स्कूलों का दौरा किया.
- टीम को स्कूलों में छात्रों की संख्या पंजीकृत छात्रों से काफी कम मिली.
जब हम अपने दोस्तों के घर उन्हें स्कूल के लिए लेने जाते हैं तो उनकी मम्मी उन्हें स्कूल भेजने से यह कह कर मना कर देती हैं कि बच्चा चुराने वाला घूम रहा है.
-कुणाल, छात्र