हाथरस :समेकित बाल विकास परियोजना के आंगनवाड़ी केंद्रों में मंगलवार को बचपन दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों पर उन बच्चों का जन्मदिन मनाया गया जो आज की तारीख को पैदा हुए थे. इसके साथ ही पोषण आहार का वितरण भी किया गया.
हाथरस : 'बचपन दिवस' पर बच्चों ने केक काटकर मनाया जन्मदिन
हाथरस में आज समेकित बाल विकास परियोजना के आंगनवाड़ी केंद्रों में बचपन दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान उन बच्चों का जन्मदिन मनाया गया जो आज की तारीख को पैदा हुए थे.
बचपन दिवस के तहत आज के दिन जन्मे बच्चों का जन्मदिवस उत्साह के साथ केक काटकर कर मनाया गया. केक काटे जाने से पहले बच्चों का तिलक भी किया गया. इसके अलावा केंद्र संचालकों ने गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार लेने के फायदे और तरीके भी बताएं.
वहीं आंगनवाड़ी केंद्र संचालिका सुनीत चौधरी ने बताया कि हर महीने की 5 तारीख को बाल दिवस मनाया जाता है. इस दिन उस बच्चे का जन्मदिन मनाया जाता है, जो इस तारीख को पैदा हुए थे. उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रोग्राम से बच्चों में उत्साह पैदा होता है. बच्चों में खुशी रहती है और वो केंद्र पर अधिक से अधिक संख्या में आते हैं.