उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस कांडः नहीं हुई गवाही, 5 मार्च है अगली तारीख

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित हाथरस बिटिया कांड में मंगलवार को बिटिया के भाई (वादी) की गवाही होनी थी लेकिन वह कोर्ट में नहीं पहुंचा. मामले में सुनवाई की अगली तारीख 5 मार्च तय हुई है.

हाथरस
हाथरस

By

Published : Mar 2, 2021, 4:45 PM IST

हाथरसः बहुचर्चित हाथरस बिटिया कांड में मंगलवार को स्थानीय न्यायालय (एससी/ एसटी) में सुनवाई थी. मामले की अगली तारीख 5 मार्च तय हुई है. मंगलवार को कोर्ट में बिटिया के भाई (वादी) की गवाही होनी थी लेकिन वह कोर्ट में नहीं पहुंचा.

हाथरस बिटिया कांड

अगली तारीख 5 मार्च
पीड़िता के वकील भागीरथ सिंह सोलंकी ने बताया कि आज वादी/ बिटिया के भाई की गवाही होनी थी लेकिन वह बीमार होने की वजह से कोर्ट नहीं आ सका. इसकी वजह से इस मामले में अगली तारीख 5 मार्च नियत हुई है. वहीं, मंगलवार को कोर्ट में चारों आरोपी के अलावा सीबीआई के वकील और पीड़िता की भाभी पहुंची थीं.

यह था मामला
14 सितंबर 2020 को हाथरस की चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में दलित युवती के साथ दरिंदगी और उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था. वहीं इलाज के दौरान 29 सितंबर 2020 को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी. फिलहाल इस मामले में चारों आरोपी अलीगढ़ जेल में हैं. सीबीआई भी अदालत में अपनी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इस कांड के चार आरोपी संदीप, रवि, रामू और लवकुश में से मुख्य आरोपी संदीप को छोड़कर तीन आरोपी रामू, रवि और लवकुश की तरफ से कोर्ट में बेल एप्लीकेशन लगाई जा चुकी है जो खारिज भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details