उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस कांड में 13 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई - Hathras Case

बहुचर्चित हाथरस केस में आज स्थानीय विशेष न्यायालय एससी-एसटी सीबीआई की विवेचक सीमा पाहुजा की गवाही पूरी हुई है. अगली सुनवाई के लिए 13 अक्टूबर की तारीख नियत हुई है.

etv bharat
हाथरस कांड

By

Published : Sep 29, 2022, 10:32 PM IST

हाथरसःजिले के बहुचर्चित हाथरस केस में गुरुवार को बिटिया की मौत को पूरे 2 साल हो चुके हैं. आज कोर्ट में हाथरस केस की तारीख भी थी. सीबीआई की विवेचक सीमा पाहुजा(CBI investigator Seema Pahuja) की गवाही पूरी हुई है. कोर्ट ने 13 अक्टूबर अगली तारीख नियत की है और उस दिन मुलजिम के बयान दर्ज होंगे.

बिटिया मामले में गुरुवार को कोर्ट की तारीख थी, जिसमें सीबीआई की विवेचक सीमा पाहुजा, सीबीआई के वकील रिपुदमन सिंह, आरोपी पक्ष के वकील मुन्ना सिंह और बिटिया पक्ष के वकील महिपाल सिंह मौजूद रहे. कोर्ट की प्रक्रिया शाम करीब 5:00 बजे तक चली. सीबीआई कि अधिकारी सीमा पाउडर का पाहुजा का बयान हुआ था, जो आज पूरा हो चुका है. 13 अक्टूबर आरोपियों के बयान होंगे.

बिटिया पक्ष के वकील महिपाल सिंह ने बताया कि आज कोर्ट में सीबीआई की अधिकारी सीमा पाहुजा का बयान हुआ था, जो पूरा हो चुका है और एविडेंस क्लोज हो गई है. कोर्ट ने 13 अक्टूबर अगली तारीख नियत की है उस दिन आरोपी पक्ष के बयान दर्ज होंगे.

यह था मामला
14 सितंबर 2020 को जिले की चंदपा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दलित युवती के साथ दरिंदगी और उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था. वहीं, इलाज के दौरान युवती की 29 सितंबर 2020 को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट सौंपी थी. इस मामले के चारों आरोपी संदीप, रवि, रामू और लवकुश अलीगढ़ जेल में हैं.

पढ़ेंः हाथरस बिटिया मामला : 2 लोगों की हुई गवाही, 1 अप्रैल को अगली सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details