हाथरस: जिले के सदर कोतवाली इलाके के घंटाघर के नजदीक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. नगर पालिका ने दमकल की गाड़ियों से इलाके को सैनिटाइज करवाया.
हाथरस: नगर पालिका ने कोरोना प्रभावित क्षेत्र किया सैनिटाइज
हाथरस जिले में सदर कोतवाली के पास कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. नगर पालिका ने शुक्रवार को कोरोना प्रभावित इलाके को सैनिटाइज कराया.
कैंसर मरीज निकला कोरोना पॉजिटिव
शुक्रवार को हाथरस के घंटाघर के नजदीक एक गली में कैंसर के मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मरीज अपने इलाज के लिए नोएडा गया था, जांच में मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया. स्वास्थ्य विभाग ने मरीज को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा है. वहीं मरीज के परिवार के 25 लोगों को कस्बा सासनी स्थित प्रकाश एकेडमी में क्वारंटाइन किया गया है.
गांव किया जा रहा सैनिटाइज
नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा के नेतृत्व में दमकल की गाड़ियों ने कोरोना प्रभावित गांव को सैनिटाइज कराया गया. चेयरमैन आशीष शर्मा ने बताया कि पूरे गांव को सैनिटाइज कराने के साथ ही लोगों से लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध किया गया है.