हाथरस: समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण रविवार को हाथरस पहुंचे. यहां उन्होंने अमृत सरोवर का शुभारंभ करने के साथ कई कार्यक्रमों में भाग लिया और अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की.
समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री असीम अरुण ने सासनी तहसील के गांव सलेमपुर में अमृत सरोवर योजना का शुभारंभ किया. साथ ही पौधा भी लगाया. इसके बाद राज्यमंत्री ने खेलकूद मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पीएम स्वनिधि, पीएम स्वामित्व योजना, पीएम आवास योजना आदि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए. राज्य मंत्री ने मलिन बस्ती में जाकर साफ-सफाई का निरीक्षण किया.
हाथरस में मंत्री असीम अरुण ने अमृत सरोवर योजना शुरू की. मंत्री असीम अरुण ने बताया कि इस योजना के जरिए हमारा प्रयास है कि हर ग्राम सभा में निर्मल जल सरोवर बनाया जाए. बच्चों के लिए झूले लगाए जाएं. वरिष्ठजनों के लिए स्थान बनाए जाएंगे. इसकी शुरुआत सलेमपुर से की गई है. यह इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के में करीब 3.5 माह लगेंगे. बताया कि रजबहो की सफाई करने की प्रक्रिया खरीफ की फसल से शुरू होती है. आने वाले वर्ष में इस पर और अधिक जोर रहेगा ताकि टेल तक पानी पहुंच सके. यहां पर सदर विधायक अंजुला माहौर, सिकंदराऊ के विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, जिला अधिकारी व एसपी आदि मौजूद थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप