हाथरस:छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि रहित संचालित करने के लिए छात्रवृत्ति पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसके लिए एक बैठक आयोजित हुई है. इस बैठक में जहां प्रधानाध्यापकों ने छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के फार्म त्रुटि रहित भरवाए जाने के हिदायत दी. वहीं जिलाधिकारी ने इन सभी से अपने-अपने विद्यालय में एक रेन वाटर स्ट्रक्चर बनाए जाने की भी अपील की है.
हाथरस: छात्रवृत्ति पखवाड़े में हुई बैठक, जल संचयन के लिए किया गया सचेत - हाथरस में छात्रवृत्ति पखवाड़ा
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में छात्रवृत्ति पखवाड़ा मनाया जा रहा है. साथ ही 'जल शक्ति अभियान' के लिए देश भर से 255 जिले चुने गए हैं, जिनमे हाथरस भी शामिल है. इस अभियान की भी जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई है.
छात्रवृत्ति और जल शक्ति अभियान की दी गई जानकारी.
रेन वाटर स्ट्रक्चर बनाए की अपील-
- शासन के निर्देश पर 16 अगस्त से 31 अगस्त तक छात्रवृत्ति पखवाड़ा मनाया जा रहा है.
- इस पखवाड़े को मनाए जाने का मकसद यह है कि कोई भी पात्र छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति से वंचित न हों.
- साथ ही सभी के फॉर्म त्रुटिपूर्ण भरवाए जा सके.
- इसके लिए जिले भर के सभी विद्यालयों के प्रिंसिपलों की कार्यशाला बागला इंटर कॉलेज में संपन्न हुई.
- इस कार्यशाला में समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक संदीप सिंह ने मंच से अपने संबोधन किया.
छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के आवेदन भरवाने के लिए प्रोत्साहित करें .साथ ही यह कोशिश करें कि फॉर्म भरते समय गलतियां न हों. जल शक्ति अभियान के तहत मेरा सभी से अनुरोध है कि अपने -अपने विद्यालय में कम से कम एक रेन वाटर स्ट्रक्चर जरूर तैयार कराएं. नहीं तो आगे आने वाले समय में पानी की बहुत दिक्कत हो जाएगी.
-प्रवीण कुमार ,जिलाधिकारी