हाथरस: जिले के कई गांव खारे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. कई बार ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन और अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ. वहीं जिले के हसायन विकास खंड के गांव महा सिंहपुर नगला मया में खारे पानी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया. खारे पानी की समस्या का समाधान न होते देख एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपनी तीन बेटियों के साथ मौत मांगी है.
हाथरस: पीएम मोदी को युवक ने लिखा पत्र, बेटियों संग मांगी मरने की इजाजत - युवक ने मोदी से मांगी इच्छामृत्यु
जिले में खारे पानी की समस्या को लेकर एक युवक ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर अपनी तीन बेटियों के साथ मौत की मांग की है. जिले के कई गांव में वर्षों से पीने के पानी की समस्या है और इस वजह से लोगों 3-3 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है.
क्या है पूरा मामला
- जिले में 150 गांव ऐसे हैं, जहां पीने योग्य पानी नहीं है.
- खारे पानी के चलते लोगों को काफी दूर से पीने का पानी लेकर आना पड़ता है.
- इसकी वजह से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है.
- लोगों ने पूर्व में खारे पानी की समस्या को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया.
- लोगों ने मुख्यमंत्री से लेकर सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से समस्या से समाधान के लिए गुहार लगाई.
- इसके बावजूद भी लोगों को हर बार निराशा ही हाथ लगी.
- गांव के युवक चंद्रपाल सिंह ने खारे पानी की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपनी तीन नन्हीं बेटियों के साथ मौत मांगी है.
- चंद्रपाल सिंह की बेटी नंदिनी ने कहा मोदी जी अगर आप हमें पानी नहीं दे सकते हैं, तो हम मासूमों को मौत ही दे दीजिए.
हमारे यहां खारे पानी की बहुत बड़ी समस्या है. लोगों को तीन-तीन किलोमीटर दूर से पानी लेकर आना पड़ता है. पिछले 1 साल से मैंने हर जगह एप्लीकेशन दी, लेकिन मेरा हर जगह उपहास उड़ाया गया. अब मैं थक चुका हूं. मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अपने लिए अपने बच्चों के साथ मौत मांगा है. अगर इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान नहीं हुआ या मुझे मौत नहीं आई तो मैं आगे भी हर हफ्ते अपने खून के कतरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखता रहूंगा.
चंद्रपाल सिंह, प्रधानमंत्री को पत्र लिखने वाला युवक