हाथरस:कोविड-19 के एल-2 स्टेज वाले मरीजों को अब जिले में ही इलाज मिलने लगेगा. इसके लिए जिले के सहपऊ इलाके में स्थित श्रीराम स्कूल ऑफ नर्सिंग को चुना गया है. इसके लिए स्वास्थ्य महकमे में शासन स्तर से एक पत्र आया है.
डीएम और सीएमओ सुविधाओं की जानकारी कर इसकी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे. आयुष्मान भारत के तहत चिन्हित अस्पतालों में से ही कुछ अस्पताल कोविड-19 के इलाज देने के लिए चुने गए हैं.
मरीजों को अलीगढ़ भेजना पड़ता
अभी तक जिले के मुरसान इलाके में कोविड-19 के एल-1 स्टेज वाले मरीजों को इलाज देने की सुविधा थी. इससे ऊपर की श्रेणी में आने वाले मरीजों को जिले में इलाज नहीं दिया जा सकता था. ऐसे मरीजों के मिलने पर उन्हें अलीगढ़ भेजना पड़ सकता था.