हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिला के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शीतलहर के दौरान घोषित अवकाश के बाद भी चल रहे एक स्कूल को बंद कराए जाने के निर्देश दिए हैं. यह स्कूल केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नीति-निर्देशों के तहत मान्यता प्राप्त भी नहीं है.
मान्यता न होने के बाद भी स्कूल का संचालन जारी रखने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल संचालक पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से अपने बच्चों का दूसरे मान्यता प्राप्त विद्यालयों में एडमिशन कराने को कहा है.
एक लाख रुपये का लगा जुर्माना
शीतलहर के दौरान 21 दिसंबर 2019 को अवकाश घोषित होने के बाद भी निरीक्षण में हाथरस के तरफरा रोड स्थित ओम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल संचालित मिला था. निरीक्षण के समय विद्यालय में 90 बच्चे मौजूद जिले थे. निरीक्षण के समय विद्यालय संचालक को मान्यता संबंधी अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे.