हाथरस:ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के मसदिनी में मंगलवार को नक्सलियों के हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान शिशुपाल सिंह का पर्थिव शरीर बुधवार को पैतृक गांव लालगढ़ी पहुंचा. जहां राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान का अंतिम संस्कार हुआ. अंतिस संस्कार में सेना, राजनेता और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और श्रद्धांजलि दी.
शहीद का शव गांव पहुंचते ही सीआरपीएफ के जवानों की टुकड़ी ने वाहन से तिरंगे में लिपटे शव को कांधा देकर उतारा. अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में शहीद के गांव और आसपास के क्षेत्रों से भीड़ उमड़ पड़ी थी. भीड़ में शहीद के परिजन, नाते रिश्तेदार, मित्र और परिचित भी शामिल रहे. सभी ने तिरंगे में लिपटे हुए शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धाजंलि अर्पित की. सीआरपीएफ के डीआईजी, विधायक सिकंदराराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य, उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा, तहसीलदार, सीओ सिकंदराराऊ सुरेंद्र सिंह आदि ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शहीद की चिता को बेटे अमन यादव ने मुखाग्नि दी. सीआरपीएफ की टुकड़ी ने असिस्टेंट कमांडेंट के नेतृत्व में अपने शहीद साथी को मातमी धुन बजाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.