उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम ने रैन बसेरे और गौशाला की व्यवस्था का लिया जायजा

जिले में डीएम ने नगर पंचायत में संचालित रैन बसेरे और मंडी परिषद में अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने रैन बसेरे में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए. साथ ही गौशाला में सफाई करवाने के निर्देश भी दिए.

डीएम का औचक निरीक्षण
डीएम का औचक निरीक्षण

By

Published : Jan 8, 2021, 6:44 PM IST

हाथरस: जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सादाबाद में नगर पंचायत में संचालित रैन बसेरे और मंडी परिषद में अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि रैन बसेरे में रात में ठहरने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की कोई समस्या न हो. इसका ख्याल रखा जाए. वहीं, उन्होंने गौशाला में साफ-सफाई और बिजली व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की.


रैन बसेरा दुरुस्त रखने के निर्देश दिए

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने नगर पंचायत सादाबाद में संचालित रैन बसेरा और सार्वजनिक शौचालय का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने ईओ पंचायत सादाबाद को रैन बसेरे में मूलभूत सुविधाओं को दुरस्त रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यहां पर रात्रि में ठहरने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्होंने रैन बसेरे में साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरस्त रखने के निर्देश दिए. उन्होंने रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों की सूचना पंजिका को देखते हुए ठहरने वाले लोगों का नाम, पता और मोबाइल नम्बर दर्ज करने के निर्देश दिए.



सफाई और बिजली व्यवस्था ठीक न होने पर जताई नाराजगी

सादाबाद में संचालित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल के औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिजली की व्यवस्था और साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक न होने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने बिजली व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था तत्काल दुरुस्त कराने और रंगाई-पुताई का कार्य तत्काल कराने के निर्देश दिए. वर्तमान में 178 गोवंश इस गौशाला में हैं.

गोवंश के लिए उचित प्रबंध के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने नगर पंचायत के ईओ से कहा कि आवारा पशु किसी भी दशा में खुले में नहीं घूमते पाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि जो पशु वर्तमान में गौशाला में रखे गए हैं, उनके पीने के पानी, चारे और ठंड से बचाव के लिए उचित प्रबन्ध किए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details