हाथरस: जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सादाबाद में नगर पंचायत में संचालित रैन बसेरे और मंडी परिषद में अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि रैन बसेरे में रात में ठहरने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की कोई समस्या न हो. इसका ख्याल रखा जाए. वहीं, उन्होंने गौशाला में साफ-सफाई और बिजली व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की.
रैन बसेरा दुरुस्त रखने के निर्देश दिए
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने नगर पंचायत सादाबाद में संचालित रैन बसेरा और सार्वजनिक शौचालय का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने ईओ पंचायत सादाबाद को रैन बसेरे में मूलभूत सुविधाओं को दुरस्त रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यहां पर रात्रि में ठहरने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्होंने रैन बसेरे में साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरस्त रखने के निर्देश दिए. उन्होंने रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों की सूचना पंजिका को देखते हुए ठहरने वाले लोगों का नाम, पता और मोबाइल नम्बर दर्ज करने के निर्देश दिए.
सफाई और बिजली व्यवस्था ठीक न होने पर जताई नाराजगी