उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने पूछा- क्या हाथरस की हींग गुजरात भी जाती है ?

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दौरे पर पहुंचीं. उन्होंने सबसे पहले पुलिस लाइन में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया. हाथरस की प्रसिद्ध हींग के बारे में तमाम सवाल किए.

हाथरस
हाथरस

By

Published : Feb 24, 2021, 6:13 PM IST

हाथरसःप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को हाथरस के दौरे पर पहुंचीं. उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में हेलीपैड पर उतरा. सबसे पहले उन्होंने पुलिस लाइन में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया. 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट' के तहत आने वाले उत्पाद हींग के काउंटर पर पहुंचकर उन्होंने पूछा कि क्या हाथरस की हींग गुजरात भी जाती है ?

हाथरस पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

पुलिस लाइन में लगे विभिन्न स्टालों का किया निरीक्षण
आनंदी बेन पटेल के सभी कार्यक्रम पुलिस लाइन में रखे गए थे. सबसे पहले उन्होंने पुलिस लाइन में ही लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया. इन स्टालों में महिला स्वयं सहायता समूह ने, 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट' के तहत आने वाली हींग, शाक भाजी, बागवानी तथा स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल लगाए गए थे.

हाथरस पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल
महिलाओं से उनके समूह और कामकाज के बारे में ली जानकारीराज्यपाल ने महिलाओं की ओर से चलाए जा रहे स्वयं सहायता समूह की सदस्यों से बात की. उनसे पूछा कि वह क्या काम करती हैं और कैसे करती हैं. महिलाओं ने उन्हें सभी जानकारी दी. महिलाओं ने राज्यपाल को बताया कि वह अपने काम को और आगे बढ़ाना चाहती हैं. उन्होंने एक महिला से बेसन बनाने की विधि के बारे में भी जानकारी ली और पूछा कि क्या इसमें कोई मिलावट भी की जाती है.
हाथरस पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल
पूछा कि क्या हाथरस की हींग गुजरात भी जाती हैवन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट के तहत आने वाली हींग के काउंटर पर उन्होंने पूछा कि यह क्यों मशहूर है. साथ ही यह भी पूछा कि क्या हाथरस की हींग गुजरात भी जाती है. इस पर उन्हें बताया गया कि हाथरस की हींग गुजरात के कई जिलों में जाती है.

बागवानी के काउंटर पर चखा बेर
बागवानी के काउंटर पर पहुंचकर राज्यपाल ने ऑर्गेनिक रूप से तैयार किए गए बेर को देखा. उसे देखने के बाद उसे खाने से अपने आप को नहीं पाईं और उन्हें थाईलैंड के वनसुंदरी बेर की तारीफ की.

दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, श्रमिकों की बेटियों को साइकिल सौंपी
दिव्यांग महिलाओं को ट्राई साइकिल की चाबी सौंपते हुए उन्होंने पूछा कि वह इसका क्या करेंगी. उन्होंने यह भी जानकारी ली कि इनमें से क्या महिलाएं कामकाजी भी हैं. एक महिला ने उन्हें बताया कि वह परचून की दुकान चलाती हैं. राज्यपाल ने श्रमिकों की बेटियों को साइकिल की चाबी भी सौंपी. राज्यपाल ने स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर भी विभाग की योजनाओं के बारे में पूछताछ की.

स्वयं सहायता समूह चलाने वाली गुंजन अग्रवाल ने बताया कि उनसे राज्यपाल ने पूछा था कि वह किस स्तर पर काम करती हैं. उन्होंने बताया कि वह बुटीक का काम करती हैं. उनके समूह में 10 महिला हैं, सब मिलकर काम करते हैं और वे इसे आगे बढ़ाना चाहती हैं. हाथरस के हींग निर्माता राजेश कुमार ने बताया राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनसे जानकारी हासिल की हाथरस की हींग क्यों मशहूर है और यह भी पूछा कि क्या यह की हींग गुजरात भेजी जाती है. वहीं, हाथरस के गांव लाडपुर में बागवानी करने वाले योगेश चौधरी ने बताया की राज्यपाल उनके काउंटर पर आईं थीं और वह थाईलैंड का वनसुंदरी बेर खाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details