हाथरस:जिले के सदर कोतवाली इलाके से पुलिस ने महिला चोर गैंग की चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन महिलाओं के पास से चोरी की एक साड़ी, दो पर्स, एक मोबाइल फोन, 2800 रुपये और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले दो ब्लेड बरामद किए हैं.
दरअसल, जिले की सदर कोतवाली पुलिस को रामलीला ग्राम स्थित बाजार में लगातार पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं की सूचना मिल रही थी. इस पर कोतवाल जगदीश चंद्र ने सादे वेश में महिला पुलिस को लगाया था. यहां कार्रवाई करते हुए महिला पुलिस ने चोरी करने वाली महिला गैंग की चार सदस्यों को पकड़ लिया. इन महिलाओं में तीन आगरा की, जबकि एक महिला बुलंदशहर के जहांगीराबाद की है.
हाथरस में चार महिला चोर गिरफ्तार - हाथरस में महिला चोर गिरफ्तार
यूपी के हाथरस जिले के सदर कोतवाली इलाके से पुलिस ने महिला चोर गैंग की चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन महिलाओं के पास से चोरी का माल भी बरामद किया है.
पकड़ी गई महिला चोरों के बारे में जानकारी देते हुए सीओ रामशब्द यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रामलीला ग्राउंड के आसपास के बाजारों में लोगों के पर्स काटे जाने की शिकायतें आ रही थीं. इस पर कोतवाली के एसएचओ ने पुलिस टीम को लगाया था, जहां कार्रवाई करते हुए रंगे हाथ इन महिलाओं को पकड़ा गया है. महिला गैंग की ये सदस्य महिलाओं को ही अपना शिकार बनाया करती थीं. इनसे चोरी का माल भी बरामद हुआ है. खास बात यह है कि ये चारों महिलाएं आपस में रिश्तेदार हैं. वहीं इन शातिर महिला चोरों के पकड़े जाने से इलाके के लोगों को उम्मीद है कि अब बाजार में महिलाएं चोरी का शिकार नहीं होंगी.