उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आसरा आवासीय योजना के मकान का छज्जा ढहा, 4 घायल - asara awas yojana collapsed

छज्जे के मलबे की चपेट में आने से सलीम की 20 साल की बेटी काजल और 16 साल के बेटे के अलावा एक अन्य लड़की मुस्कान घायल हो गई. आसरा आवासीय योजना के यह मकान अप्रैल 2017 में बनकर तैयार हुए थे. सी एन्ड डीएस उत्तर प्रदेश जल निगम ने इन मकानों का निर्माण कराया था.

आसरा आवास योजना के मकान का छज्जा गिरा
आसरा आवास योजना के मकान का छज्जा गिरा

By

Published : Aug 8, 2021, 8:24 PM IST

हाथरस: सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित माया टॉकीज के नजदीक बने आसरा योजना के एक मकान का रविवार की शाम छज्जा गिरने से कई लोग घायल हुए हैं. तीन महिलाओं सहित चार लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, सभी खतरे से बाहर हैं. इस हादसे से नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.


रविवार की शाम आसरा योजना में रह रही सलीम की पत्नी सायरा बेगम तीसरी मंजिल पर बने मकान के पर छज्जे पर कपड़े सुखाने आई हुई थी, तभी छज्जा भरभरा कर नीचे गिर पड़ा, जिससे वह नीचे आकर गिरी. छज्जे के मलबे की चपेट में सलीम की 20 साल की बेटी काजल और 16 साल के बेटे के अलावा एक अन्य लड़की मुस्कान भी आ गई. चारो को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से मुस्कान का प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया गया. शेष तीनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-बहराइचः मकान का छज्जा ढहने से 2 वर्षीय मासूम की मौत

छज्जा गिरने और कुछ लोगों के घायल हो जाने पर इन मकानों में रह रहे लोग सड़क पर आ गए और उन्होंने कॉलोनी के बाहर ढकपुरा- हाथरस रोड को जाम कर दिया. कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आई वी सिंह ने बताया कि इस घटना से संबंधित तीन महिला सहित चार लोग लाए गए हैं. महिलओं के ज्यादा चोट है. सभी खतरे से बाहर हैं. मालूम हो कि आसरा आवासीय योजना के यह मकान अप्रैल 2017 में बनकर तैयार हुए थे. सी एन्ड डीएस उत्तर प्रदेश जल निगम ने इन मकानों का निर्माण कराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details