हाथरस: सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित माया टॉकीज के नजदीक बने आसरा योजना के एक मकान का रविवार की शाम छज्जा गिरने से कई लोग घायल हुए हैं. तीन महिलाओं सहित चार लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, सभी खतरे से बाहर हैं. इस हादसे से नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.
रविवार की शाम आसरा योजना में रह रही सलीम की पत्नी सायरा बेगम तीसरी मंजिल पर बने मकान के पर छज्जे पर कपड़े सुखाने आई हुई थी, तभी छज्जा भरभरा कर नीचे गिर पड़ा, जिससे वह नीचे आकर गिरी. छज्जे के मलबे की चपेट में सलीम की 20 साल की बेटी काजल और 16 साल के बेटे के अलावा एक अन्य लड़की मुस्कान भी आ गई. चारो को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से मुस्कान का प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया गया. शेष तीनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.