उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो सुनारों से हुई लूट का खुलासा, चार अभियुक्त गिरफ्तार

हाथरस की एसओजी व सर्विलॉस टीम ने साक्ष्य, सर्विलॉस सेल की मदद से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से 5 लाख रुपए के आभूषण भी बरामद किए हैं.

etv bharat
हाथरस की एसओजी व सर्विलॉस टीम ने दो सुनारों से हुई लूट में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया

By

Published : Aug 13, 2022, 9:22 PM IST

हाथरसः जनपद केथाना सादाबाद पुलिस ने सुनारों के साथ घटी लूट की घटनाओं का खुलासा कर चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 5 लाख रुपये के कीमती आभूषण बरामद किए हैं. बदमाशों के कब्जे से प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय ने इन दोनों घटनाओ को बेहद गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया था.

पुलिस के मुताबिक 31 मई को थाना चंदपा क्षेत्र के गांव तेहरा के समीप कन्हैया वर्मा उर्फ लवांशु वर्मा निवासी मोहल्ला किला गेट थाना कोतवाली नगर गांव ककोडी में ज्वैलर्स की दुकान चलाते थे. वहीं, 15 जुलाई को थाना सादाबाद क्षेत्र के खन्दौली मई रोड पदम कोल्ड स्टोरेज के आगे भूदेव सिंह निवासी विसावर थाना सादाबाद जनपद हाथरस जो खन्दौली में ज्वैलर्स की दुकान चलाते हैं. जहां मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. दोनों घटनाओं में थाना सादाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया था.


जिसमें एसओजी व सर्विलॉस टीम ने साक्ष्य, सर्विलॉस सेल की टेक्निकल एड व सीसीटीवी फुटेज साथ ही मुखबिरों की सूचनाओं की मदद से थाना सादाबाद पुलिस ने घटना में शामिल लुटेरों को 12 अगस्त की रात में चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके कब्जे से लूटे हुए आभूषणों में 06 अंगूठी, 02 ओम, 10 टाप्स, 22 कुण्डल, 22 कान की बाली, 78 नाक की बाली, 17 नाक की लोंग (पीली धातु), 12 पायजेब (सफेद धातु), घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम रंग काला (बिना नम्बर), 01 मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम रंग सफेद (बिना नम्बर) व 04 अवैध तमंचा 315 बोर, 10 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि दोनो घटनाओ में शामिल एक अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें-आजमगढ़ में बाइक से स्टंट कर रहे युवक ऑटो से टकराए, घायल

पुलिस की पूछताछ में चारों ने बताया कि लूट छिनैती आदि घटनाएं करने का उनका एक संगठित गिरोह है. एक अभियुक्त अभिषेक निवासी जरीपुरा थाना सहपऊ जनपद हाथरस का रहने वाला है जो सुनारों और व्यापारियों की दुकानों पर जाकर आने जाने के समय को चिन्हित करता था. इन गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उर्फ नरेश कुमार निवासी नगला रामचन्द्र भाग बढार थाना सादाबाद जनपद हाथरस, प्रदीप जाट निवासी मसूरी थाना इचौली जनपद मेरठ, धर्मेश उर्फ धर्मेन्द्र निवासी नरहुली थाना जलेसर जनपद एटा, इसके अलावा अभिषेक निवासी जरीपुरा थाना सहपऊ जनपद हाथरस के रहने वाले हैं. जिसके उपरान्त अन्य साथियों को जानकारी देकर उन्हें लूट की वारदातों की अंजाम देते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details