उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: जिलाधिकारी ने दिया आदेश, आज से खुलेंगी खाद्य सामाग्री की दुकानें

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में कुछ दिनों पहले एक मस्जिद से कुछ जमाती पकड़े गए थे, जिनमें से 4 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद से सासनी तहसील क्षेत्र की दुकानों को बंद करा दिया गया था, जिसे जिलाधिकारी ने मंगलवार से पुन: खोलने का आदेश दिया है.

मंगलवार से खुलेंगी खाद्य सामाग्री की दुकानें
मंगलवार से खुलेंगी खाद्य सामाग्री की दुकानें

By

Published : Apr 7, 2020, 7:47 AM IST

हाथरस: जिले में कुछ दिनों पहले सासनी तहसील क्षेत्र से कुछ जमाती पकड़े गए थे. इसके बाद से खाद्य पदार्थों के दुकानदारों को मिलने वाली छूट को भी खत्म कर दिया गया था. वहीं रविवार और सोमवार को इस क्षेत्र की सभी दुकानें बंद हो गई थी, जिससे लोगों को सामान लेने में कफी परेशानियां होने लगी. जिलाधिकारी ने तहसील सासनी में 7 मार्च से खाद्य पदार्थों की दुकान को खोले जाने की छूट दी है. खाद्य पदार्थ की दुकान सुबह 7 बजे से 11बजे तक खुली रहेगी.


चार जमाती पाए गए थे पॉजिटिव
पिछले दिनों जिले के सासनी क्षेत्र में एक मस्जिद से पुलिस ने कुछ जमातियों को पकड़ा था. जमातियों में से कुछ पश्चिम बंगाल और कुछ झारखंड के थे. जिनमें से चार पॉजिटिव पाए गए थे. जमाती 10 मार्च से ही जिले में रह रहे थे. इन सभी को कस्बे के केएल जैन इंटर कॉलेज में रखा गया था.

लोगों की कराई गई स्क्रीनिंग
स्वास्थ्य विभाग ने जब इन जमातियों की जांच कराई तो, उनमें से चार पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्हें मुरसान के कोविड -01 में शिफ्ट कर दिया गया था. WHO के मानकों के आधार पर, जिस स्थान पर रोगी रह रहे थे (एपी सेंटर), उस स्थान के तीन किलोमीटर के रेडियस के एरिया (कंटेनमेंट जोन) सर्विलेंस कराया गया. इसमें कुल 66 टीमें और 20 सुपरवाइजर लगाकर क्षेत्र के 8,044 घरों में रह रहे लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई. सात रोगियों को होम क्वॉरेंटाइन से इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन भेजा गया.

तहसील सासनी में जो लॉकडाउन लागू किया गया था, उसमें मंगलवार से पूर्व की तरह छूट देते हुए खाद्य पदार्थ की दुकानें सम्पूर्ण जनपद की तरह सुबह 7 से 11 बजे तक खुलेंगी.

-प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details