हाथरस: जिले में कुछ दिनों पहले सासनी तहसील क्षेत्र से कुछ जमाती पकड़े गए थे. इसके बाद से खाद्य पदार्थों के दुकानदारों को मिलने वाली छूट को भी खत्म कर दिया गया था. वहीं रविवार और सोमवार को इस क्षेत्र की सभी दुकानें बंद हो गई थी, जिससे लोगों को सामान लेने में कफी परेशानियां होने लगी. जिलाधिकारी ने तहसील सासनी में 7 मार्च से खाद्य पदार्थों की दुकान को खोले जाने की छूट दी है. खाद्य पदार्थ की दुकान सुबह 7 बजे से 11बजे तक खुली रहेगी.
चार जमाती पाए गए थे पॉजिटिव
पिछले दिनों जिले के सासनी क्षेत्र में एक मस्जिद से पुलिस ने कुछ जमातियों को पकड़ा था. जमातियों में से कुछ पश्चिम बंगाल और कुछ झारखंड के थे. जिनमें से चार पॉजिटिव पाए गए थे. जमाती 10 मार्च से ही जिले में रह रहे थे. इन सभी को कस्बे के केएल जैन इंटर कॉलेज में रखा गया था.