हाथरस: थाना सादाबाद क्षेत्र के कस्बा बिसावर में बने प्राथमिक विद्यालय में अन्य राज्यों से वापस लौटे 51 लोगों को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा क्वारंटाइन किया गया था. वहीं जिलाधिकारी ने पंचायत सचिव की ड्यूटी भी लगाई थी, लेकिन रात में सभी लोग अधिकारियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गए.
जब यह मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आया तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है और 29 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
दरअसल, थाना सादाबाद क्षेत्र के कस्बा बिसावर में अन्य राज्यों से आए लोगों को प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था. जिलाधिकारी द्वारा इन लोगों के खाने-पीने की और अन्य व्यवस्थाओं के लिए पंचायत सचिव को ड्यूटी पर लगाया गया था, लेकिन रात में खाना खाने के बाद पंचायत सचिव जैसे ही विद्यालय से हटा, तभी यह लोग मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए.