उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आवारा पशुओं से परेशान किसान, कर रहे खेतों की रखवाली

यूपी के हाथरस में आवारा पशुओं से किसान खासा परेशान है. किसानों ने बताया कि इन पशुओं से बचाव के लिए वे दिन-रात अपने खेतों की रखवाली करते हैं. इस काम में उनके घर की महिलाएं भी साथ देती हैं.

पशु.
पशु.

By

Published : Feb 10, 2021, 2:08 PM IST

हाथरस:गौशालाओं पर भले ही तमाम पैसा खर्च किया जा रहा हो. भले ही अधिकारी गौशालाओं की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, लेकिन किसी की नजर उन किसानों पर नहीं पड़ रही जिनकी फसल को आवारा पशु बर्बाद कर रहे हैं. इन पशुओं से बचाव के लिए किसान दिन-रात अपने खेतों की रखवाली करने में जुटे हैं. इस काम में किसानों के परिवार की महिलाओं को भी उनका साथ देना पड़ रहा है.

जानकारी देते ग्रामीण.

आवारा पशु कर रहे किसानों की फसल बर्बाद
पिछले कुछ सालों से किसान आवारा पशुओं से बेहद परेशान हैं. जहां भी मौका लगता है यह आवारा पशु किसानों के खेतों में घुस जाते हैं और उसके खेत में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा देते हैं. इन आवारा पशुओं से अपनी फसल को बचाने के लिए किसान और उसके परिवार के लोग दिन-रात खेतों की रखवाली करने में जुटे रहते हैं, जिन दिनों सर्दी के सितम से परेशान आम लोग शाम ढलते ही बिस्तर में घुस जाया करते थे. अन्नदाता फसल बचाने के लिए रात रात भर खेतों की रखवाली करते रहें. रात में खेतों की रखवाली करने में किसान के परिवार की महिलाओं को भी आगे आना पड़ा है.

किसान परिवार की महिलाएं भी करती हैं खेतों की रखवाली
वैसे तो जिले भर के किसान रात रात भर जाग कर आवारा पशुओं से अपने खेतों को की रखवाली करने में जुटे हैं, लेकिन हसायन ब्लॉक के कई गांव ऐसे हैं. जहां रात में खेतों में खड़ी फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए महिलाओं को भी आगे आना पड़ा है. हसायन क्षेत्र में महिलाएं रात रात भर खेतों की रखवाली करती दिख जाएंगी.

खेतों में घूमते-घूमते निकल जाती है रात
रात में खेत की रखवाली करती एक महिला भूप श्री ने बताया कि गाय उनके खेतों में खड़ी फसल खा रही हैं. उनकी सुनवाई कोई भी नहीं कर रहा है. महिला ने बताया कि इन पशुओं से खेत की रखवाली में सारी रात घूमते-घूमते निकल जाती है.

कैसे पलेंगे बच्चे
दूसरी महिला कैलाशी ने बताया कि फसल की रखवाली को रात में घूम रही हैं. यदि फसल आवारा पशु खा जाएंगे तो हमारे बच्चे कैसे पलंगे. यह गाय जीने नहीं दे रही है. लोग दूध पीकर इन्हें छोड़ देते हैं.

नहीं सुन रहे अधिकारी
रमा देवी ने बताया कि आवारा पशु उनकी फसलें खा जाते हैं. खेतों की रखवाली करते रात गुजर जाती है. साल भर की खेती आवारा जानवर एक दिन में खराब कर देते हैं.

इसे भी पढे़ं-व्यापारी ने युवक को पीटकर सिर मुड़वाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details