उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: खेत में पानी लगा रहे किसान की सर्पदंश से मौत

यूपी के हाथरस जिले की सिकंदराराऊ तहसील स्थित हबीरपुर गांव में किसान की सर्पदंश से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किसान धान के खेत में पानी लगा रहा था कि तभी उसे सांप ने काट लिया.

etv bharat
खेत में पानी लगा रहे किसान को सांप ने काटा

By

Published : Jul 17, 2020, 6:34 PM IST

हाथरस: जिले की सिकंदराराऊ तहसील स्थित हबीपुर गांव में धान के खेत में पानी लगा रहे किसान को जहरीले सांप ने डंस लिया. सांप के डंसने के बाद आनन-फानन में किसान को इलाज के लिए अलीगढ़ ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक जिले की सिकंदराराऊ तहसील के गांव हबीपुर के किसान भगवती प्रसाद धान की फसल में पानी लगा रहे थे कि तभी उन्हें जहरीले सांप ने काट लिया. वहीं परिवार के लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वे उन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ लेकर भागे, लेकिन भगवती प्रसाद ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

भगवती प्रसाद की एक रिश्तेदार बनी सिंह ने बताया कि वह अपनी धान के खेत में पानी लगा रहे थे कि तभी जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया. रिश्तेदार के मुताबिक उन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही किसान की मौत हो गई. किसान की मौत के बाद से उसके परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार वालों को इस बात की भी चिंता सताने लगी है कि अब उनके परिवार का गुजारा कैसे होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details