हाथरस:कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत आम जन मानस की सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लेने जिले के आला अधिकारी रविवार को सासनी पहुंचे. डीएम प्रवीण कुमार ने लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश एसडीएम को दिए.
डीएम ने कहा कि अशांत फैलाने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए. एसडीएम को निर्देशित किया गया कि शिकायत लेकर बाहर निकली महिलाओं के घरों पर जाकर पता लगाया जाए कि इनके घरों में खाने के लिए खाद्य सामग्री है अथवा नहीं.