उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: धार्मिक स्थलों के खोलने को लेकर डीएम-एसपी ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक - district magistratr praveen kumar

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में जिलाधिकारी और एसपी ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के बारे में भी जानकारी दी.

हाथरस
धर्मगुरुओं के साथ बैठक

By

Published : Jun 8, 2020, 3:48 AM IST

हाथरस: काफी लम्बे समय से बंद धार्मिक स्थल 08 जून से खोले जाएंगे. इसको लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार और पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल ने विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ रविवार शाम बैठक की. इस दौरान शासन की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व मास्क पहनने की अपील भी की गई.

हाथरस की सदर कोतवाली में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार और एसपी गौरव बंसवाल ने धर्मगुरुओं के साथ धर्मस्थल खोले जाने को लेकर चर्चा की. डीएम प्रवीण कुमार ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि सरकार की जो गाइडलाइन है उसका पालन हो. वहीं एसपी गौरव बंसवाल ने कहा कि सभी धर्मस्थलों में जो भी लोग रहेंं, यह ख्याल रखें कि कम से कम लोग अंदर रहें. उन्होंने धर्मगुरुओं से कहा कि यह जिम्मेदारी आप लोगों को उठानी पड़ेगी.

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि 08 जून से धार्मिक स्थल खोले जाने हैं, जिसे लेकर विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ बैठकर उन्हें शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जाए. धर्मिकस्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया हो, भीड़ एकत्र न होने दें. उन्होंने बताया कि इन लोगों ने विश्वास दिलाया है कि वह इन दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details