उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाधान दिवस पर घमासान, पुलिस ने कराया शांत

हाथरस में समाधान दिवस के मौके पर थाने में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों में मारपीट शुरू हो गई. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर विवाद शांत कराया.

थाने में दो पक्ष भिड़े
थाने में दो पक्ष भिड़े

By

Published : Jan 10, 2021, 1:23 PM IST

हाथरस:जिले में चल रहे समाधान दिवस के मौके पर दो पक्ष आपस में ही भिड़ गए. दोनों पक्ष हाथरस गेट कोतवाली में अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ते-बढ़ते धक्का-मुक्की और मारपीट तक पहुंच गया. दोनों पक्षों ने कोतवाली हाथरस गेट पर इस मामले की तहरीर दी है. अधिकारियों ने इस मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी है. अधिकारियों का कहना है कि जांच-पड़ताल के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

समाधान दिवस पर विवाद

शनिवार को कोतवाली हाथरस गेट में समाधान दिवस चल रहा था. तभी वहां दो पक्ष अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे. जिनमें किसी बात को लेकर आपस में विवाद शुरू हो गया. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अलग किया. अधिकारियों ने इस मामले की जांच सीओ सदर रुचि गुप्ता को सौंपी है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मामूली बात दो पक्षों में विवाद
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि थाना हाथरस गेट परिसर में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें दोनों के बीच धक्का-मुक्की कहासुनी हुई. इस मामले में दोनों पक्षों ने तहरीर दी है. उन्होंने बताया कि इस प्रकरण की जांच सीओ सदर कर रही हैं. जांच के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details