उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का असर: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन भी मंदिरों में नहीं दिखे श्रद्धालु

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन का असर मंदिरों में साफ दिखाई दे रहा है, जिसके कारण नवरात्रि के पहले दिन भी मंदिर भक्त नहीं दिखाई दे रहे हैं.

etv bharat
सूनसान पड़े मंदिर.

By

Published : Mar 25, 2020, 6:14 PM IST

हाथरस: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है, जिसका असर मंदिरों पर दिखाई दे रहा है. हाथरस जिले के प्रत्येक दिशा में देवी के मंदिर हैं, जिनमें से कई मंदिरों पर लोगों की विशेष श्रद्धा है. देवियों के जिन मंदिरों पर नवरात्र के दिनों में लोगों का तांता लगा रहता था, वहां आज सन्नाटा छाया हुआ है.

जानकारी देते मंदिर के महंत.

ईटीवी भारत ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन रमनपुर स्थित चामुंडा देवी के मंदिर के महंत पाताल गिरी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि आज मंदिरों में भीड़ नहीं है और भक्तों से अपील है कि आगे भी मंदिरों पर भीड़ न करें, जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि घरों पर ही पूजा करें.

मंदिर के महंत ने दी जानकारी
महंत ने कहा कि लोग चाहते तो एक-एक कर दर्शन कर सकते थे, लेकिन लोग भीड़ एकत्रित करने से नहीं मानते हैं. महंत ने बताया कि यह मंदिर कम से कम 200 साल पुराना है और आज यानि नवरात्रि के पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में आते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. उन्होंने बताया ऐसा कभी नहीं हुआ कि मंदिर के पट किसी एक दिन भी बंद रहा हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details