हाथरस: जिले के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरामई में कुछ दबंगों के मनरेगा मजदूरों को काम करने से रोकने का मामला सामने आया है. आरोप है कि इन दबंगों ने मजदूरों पर पिस्टल भी तानी है और गोली मारने की धमकी दी है. मामले में एक व्यक्ति का पिस्टल लहराते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
दरअसल, इस गांव में ग्राम प्रधान ने मनरेगा मजदूरों को रास्ता बनाने के काम पर लगाया था. ग्राम प्रधान और उसके भतीजे की माने तो इन दबंग लोगों का घूरा रास्ते में पड़ा है, जिसे हटाने के लिए कहा गया तो उन्होंने घूरा नहीं हटाया. शनिवार को तीन-चार लोग पिस्टल, तमंचा और चाकू लहराते आये और मजदूरों पर काम न करने का दवाब बनाया. पिस्टल तानने वाले व्यक्ति का नाम लक्ष्मण बताया जा रहा है. उधर मजदूर भी इन लोगों की दबंगई की बात रहे हैं कि उनको गोली मारने की धमकी दी गई है.