हाथरसःजिले के चंदपा थाना क्षेत्र में प्रेमिका से विवाद होने के बाद एक युवक ने आत्महत्या कर ली. परिजन युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, क्षेत्र के पैकवाड़ा गांव का रहने वाला अभिषेक (20) पुत्र बनवारी लाल वेल्डिंग का काम करता था. कहा जा रहा है कि उसका अपने एक लड़की से लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. कुछ दिनों से दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ. यह बात लड़की के परिजनों को पता चल गई. दोनों के परिजन भी आमने-सामने आ गए. इसके बाद युवती अपनी बात से मुकर गई. प्रेमिका के बदले रुख से अभिषेक दुखी था. उसने रात भर शराब पी और बुधवार की दोपहर को आत्महत्या कर ली. जानकारी होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंंचे. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.