उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में होमगार्ड पर छेड़छाड़ का आरोप, परिजनों ने जमकर की धुनाई - थाना हाथरस गेट क्षेत्र

हाथरस में एक होमगार्ड पर किशोरी से छेड़छाड़ का आरोप लगा है, वहीं, परिजनों ने होमगार्ड की जमकर धुनाई भी कर दी. पुलिस ने आरोपी होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

crime news In Hathras
crime news In Hathras

By

Published : Jun 28, 2023, 7:21 AM IST

हाथरसः जिले में मंगलवार को एक होमगार्ड से अभद्रता और हाथपाई का मामला सामना आया है. आरोप था कि होमगार्ड एक किशोरी से छेड़छाड़ करता था. शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर होमगार्ड के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

दरअसल, थाना हाथरस गेट क्षेत्र में एक कार्यालय के बाहर एक दंपति चाय की दुकान चलाते हैं. यहां उनकी बेटी का भी आना-जाना रहता था. दुकान पर अक्सर थाना चंदपा क्षेत्र के रोहई गांव का होमगार्ड दिनेश भी आता-जाता रहता था. आरोप है कि होमगार्ड दिनेश किशोरी से छेड़छाड़ करता था. इसकी जानकारी किशोरी के परिजनों को लग गई.

इसी बात से नाराज किशोरी के परिजनों ने होमगार्ड को घेर लिया. इसके बाद उससे अभद्रता और पिटाई की. पिटाई के बद परिजनों ने होमगार्ड को हाथरस गेट पुलिस को सौंप दिया. वर्दी पहने होमगार्ड के साथ हाथापाई की यह घटना चर्चा का विषय बनी हुआ है. पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया था. वहां से उसे बेल दे दी गई.

वहीं, किशोरी के मां ने होमगार्ड पर आरोप लगाया कि उसने बेटी को कोल्ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिला दिया था और कमरे पर भी ले गया. लेकिन कुछ गलत नहीं कर पाया. थाना हाथरस गेट के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह राघव ने बताया कि होमगार्ड के खिलाफ चाय की दुकान पर लड़की से छेड़छाड़ का आरोप था. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे बेल दे दी गई.

ये भी पढ़ेंःशादी का झांसा देकर ठेकेदार ने किया युवती का शारीरिक शोषण

ABOUT THE AUTHOR

...view details