हाथरस: जिले की सादाबाद कोतवाली इलाके में रविवार को बच्चों के हुए मामूली विवाद में बड़े आमने-सामने आ गए. दोनों ओर से कहासुनी के बाद के मारपीट शुरू हो गई. वहीं देखते ही देखते लाठी-डंडे भी चलने लगे, इस खूनी संघर्ष में चार से पांच लोग घायल हो गए. विवाद से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी हुई. इसके बाद पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए सादाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
दरअसल, रविवार को सादाबाद कोतवाली इलाके के गांव मंस्या कला में किसी बात को लेकर बच्चों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद में बड़े भी शामिल हो गए, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूसे व लाठी-डंडे चले. इस विवाद में एक पक्ष के चार से पांच लोग घायल हुए हैं, जिनका पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया है.