उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: बच्चों के विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, कई घायल - hathras news

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद में बड़े आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई और लाठी-डंडे चले. इस खूनी संघर्ष में चार से पांच लोग घायल हो गए. वहीं घटना का वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है.

hathras news
सादाबाद कोतवाली इलाके में दो पक्षों में विवाद.

By

Published : Sep 27, 2020, 6:14 PM IST

हाथरस: जिले की सादाबाद कोतवाली इलाके में रविवार को बच्चों के हुए मामूली विवाद में बड़े आमने-सामने आ गए. दोनों ओर से कहासुनी के बाद के मारपीट शुरू हो गई. वहीं देखते ही देखते लाठी-डंडे भी चलने लगे, इस खूनी संघर्ष में चार से पांच लोग घायल हो गए. विवाद से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी हुई. इसके बाद पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए सादाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

सादाबाद कोतवाली इलाके में दो पक्षों में विवाद.

दरअसल, रविवार को सादाबाद कोतवाली इलाके के गांव मंस्या कला में किसी बात को लेकर बच्चों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद में बड़े भी शामिल हो गए, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूसे व लाठी-डंडे चले. इस विवाद में एक पक्ष के चार से पांच लोग घायल हुए हैं, जिनका पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया है.

पीड़ित पक्ष के घायल बलवीर ने बताया कि उसके भतीजे का दूसरे पक्ष के बच्चों से विवाद हुआ था, जब उसका भाई घर से बाहर निकला तो दूसरे पक्ष के लोग उसे घेरकर पीटने लगे. वहीं बाद में आरोपियों ने बलवीर और उसकी मां के साथ भी मारपीट की. इस झगड़े में महिलाओं ने भी लाठी डंडे चलाए. घटना को लेकर फिलहाल पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

कोतवाली के एसएचओ डी.के. सिसोदिया ने बताया कि दो पक्षों में वाद-विवाद हुआ था. अभी कुछ लोग हिरासत में लिए गए हैं और पुलिस टीम को जांच के लिए लगाया गया है. जांच में नाम सामने आते ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details