हाथरस:हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव बरसामई में दो पक्षों के बीच एक भूखंड को लेकर विवाद चल रहा था. इसी दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने पंचायत चुनाव भी लड़ा. चुनाव में एक प्रत्याशी की जीत होने के बाद भूखंड का यह विवाद चुनावी रंजिश में बदल गया. बृहस्पतिवार की दोपहर गांव बरसामई में इन दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. पथराव और फयरिंग होने की बात भी सामने आ रही है, जिसमें पूर्व प्रधान बॉबी को गोली से घायल बताया जा रहा है.
इस झगड़े में 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं. झगड़े की सूचना मिलते ही थाना हसायन प्रभारी मृदुल कुमार सिह व सीओ सिकन्दराराऊ सुरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और घायलों को उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्र हसायन भेजा.
यह लोग हैं घायल
घायलों में गंगा (43) पत्नी ओमप्रकाश, राकेश (48) पुत्र राधेश्याम, बॉबी (22) पुत्र भूरे सिंह, गुड्डू (26) पुत्र होती सिंह, मयंक(14) पुत्र भूरे, सुरजन सिंह (70) पुत्र चुन्नी सिंह, उमेश (35) पुत्र होतीलाल घायल हो गए. इन सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन पहुंचाया गया. घायल उमेश कुमार ने बताया कि वह अपने भतीजे के साथ बाइक पर सवार होकर खेत की मेड़ बनाने जा रहा था. तभी घात लगाए बैठे लोगों ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ मारपीट की. उसने फायरिंग किए जाने की बात भी बताई है. उमेश ने बताया कि जब वह भागते हुए घर पहुंचा तो हमलावर उसके घर भी पहुंच गए और वहां सभी के साथ मारपीट और पथराव किया.
ये भी पढ़ें:कोरोनाकाल में मिट्टी के बर्तनों की बढ़ी मांग, दुकानदार हुए खुश
थाना हसायन प्रभारी मृदुल कुमार ने बताया कि दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से जमीन का विवाद था.