उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: श्री दाऊजी महाराज मंदिर परिसर में हरियाली तीज उत्सव का आयोजन

उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस के मंदिर श्री दाऊजी महाराज परिसर में शनिवार को हरियाली तीज के अवसर पर तीज उत्सव का आयोजन किया गया. उत्सव में मौजूद महिलाओं ने बातचीत में बताया कि यह सुहागिनों का त्यौहार हैं, इस दिन शिव पार्वती की पूजा होती है.

हरियाली तीज का उत्सव मनाती महिलायें

By

Published : Aug 4, 2019, 1:21 PM IST

हाथरस: जिले में शनिवार को हरियाली तीज के अवसर पर मंदिर श्री दाऊजी महाराज के परिसर में तीज उत्सव का आयोजन किया गया. उत्सव में दूर -दराज से आई सुहागिनों और कन्याओं ने झूला झूलते हुए तीज का त्यौहार मनाया. महिलाओं ने बताया कि यह दिन खूब श्रृंगार करने, मेंहदी लगाने और झूला झूलने का दिन है.

दाऊजी महाराज मंदिर परिसर में हरियाली तीज उत्सव का हुआ आयोजन.

महिलाओं पर हरियाली तीज का खुमार-
हरियाली तीज का उत्सव पवित्र सावन माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है. आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम से भरे महिलाओं के इस उत्सव के दिन शिव-पार्वती की पूजा होती है. इस उत्सव पर घरों में पकवान बनते हैं और सभी महिलाएं और बच्चे झूला झूलते हैं.

इस त्यौहार पर बहन -बेटियां अपने मायके आती हैं. घर में पकवान बनते हैं और सभी मिलकर खुशियां मनाते हैं.
-सीमा पाठक, तीज उत्सव में प्रतिभागी महिला

यह सुहागिनों का त्यौहार है. सुहागिनें इस दिन तैयार होती हैं, मेहंदी लगाती है और झूला झूलती है. हरियाली तीज नाम होने से इस दिन हरे कपड़े पहने जाते हैं.
-सुचि बंसल, तीज उत्सव में प्रतिभागी महिला



ABOUT THE AUTHOR

...view details