हाथरस: जिले में शनिवार को हरियाली तीज के अवसर पर मंदिर श्री दाऊजी महाराज के परिसर में तीज उत्सव का आयोजन किया गया. उत्सव में दूर -दराज से आई सुहागिनों और कन्याओं ने झूला झूलते हुए तीज का त्यौहार मनाया. महिलाओं ने बताया कि यह दिन खूब श्रृंगार करने, मेंहदी लगाने और झूला झूलने का दिन है.
महिलाओं पर हरियाली तीज का खुमार-
हरियाली तीज का उत्सव पवित्र सावन माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है. आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम से भरे महिलाओं के इस उत्सव के दिन शिव-पार्वती की पूजा होती है. इस उत्सव पर घरों में पकवान बनते हैं और सभी महिलाएं और बच्चे झूला झूलते हैं.