हाथरस: सिकंदराराऊ कोतवली क्षेत्र में एनएच-91 पर रविवार की सुबह बाइक पर दिल्ली से फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज जा रहे पिता-पुत्र की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चला रहे पिता की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक इलाज देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, रामवीर सिंह (46) दिल्ली में नौकरी करता था. वह 24 साल के बेटे अभिषेक के साथ बाइक पर दिल्ली से अपने घर नवाबगंज जाने के लिए चले थे. जब इनकी बाइक सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में गांव गोपी के पास पहुंची थी तभी किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.