उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्ची की मौत के बाद झोलाछाप का क्लीनिक सील - हाथरस की खबर

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में झोलाछाप से इलाज करा रही एक बच्ची की मौत हो गई. इसके बाद लोगों ने हंगामा किया तो पुलिस पहुंच गई. झोलाछाप मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उसके क्लीनिक को सील कर दिया है.

झोलाछाप का क्लीनिक सील
झोलाछाप का क्लीनिक सील

By

Published : Jan 22, 2021, 6:35 AM IST

Updated : Jan 22, 2021, 12:56 PM IST

हाथरसःक्षेत्र में एक बच्ची की मौत के बाद हाथरस गेट कोतवाली इलाके की माधव विहार कॉलोनी में झोलाछाप के क्लीनिक को सील कर दिया गया है. अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही झोलाछाप मौके से फरार हो गया.

यह था मामला
हाथरस गेट कोतवाली इलाके में इगलास अड्डा के पास माधव विहार कॉलोनी में एक झोलाछाप क्लीनिक है. अलीगढ़ जिले की इगलास कोतवाली इलाके के गांव अखैपुर के सुरेश अपनी डेढ़ साल की बेटी को बोलने में समस्या होने पर यहां लाए थे. बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. इसके बाद परिवारीजन और अन्य लोग वहां आ गए और झोलाछाप के यहां हंगामा काटा. उसके बाद सभी ने कोतवाली हाथरस गेट पहुंचकर झोलाछाप के खिलाफ तहरीर दी.

शिकायत मिलने पर झोलाछाप का ठिकाना हुआ सील
शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश तक भी पहुंची. वह स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए. इससे पहले ही झोलाछाप फरार हो गया. उन्होंने झोलाछाप के ठिकाने को सील कराया.

कराया जा रहा पोस्टमार्टम
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश ने बताया कि शिकायत मिली थी कि झोलाछाप (जिनके पास डिग्री नहीं है), अनाधिकृत रूप से वह इलाज करता है. ऐसा आरोप है कि इलाज के दौरान अधिक खून बहने से एक बच्ची की मौत हो गई है. बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ताकि हकीकत सामने आए. उन्होंने बताया कि झोलाछाप के ठिकाने पर ऑपरेशन के कुछ छोटे उपकरण मिले. वह खुद फरार हो गया है. उसके ठिकाने को सील कर दिया गया है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद सीएमओ द्वारा एफआईआर कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि ऐसे जो भी प्रकरण सामने आएंगे जिनमें स्वास्थ्य संबंधी लापरवाही पाई जाएगी, उसमें कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Jan 22, 2021, 12:56 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details