हाथरस:उत्तर प्रदेश के जिलों में अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपाल हड़ताल कर रहे हैं. प्रशासन ने लेखपालों पर सरकार की सख्ती के चलते अब कार्रवाई शुरू कर दी है. हाथरस में डीएम ने कार्रवाई करते हुए पदाधिकारियों समेत 18 लेखपालों को निलंबित कर दिया है. वहीं मथुरा में एक लेखपाल को निलंबित किया गया है.
हाथरस में लेखपालों का प्रदर्शन
- पिछले एक पखवाड़े से अपनी मांगों को लेकर लेखपालों द्वारा कलम बंद कर हड़ताल की जा रही है.
- पहले लेखपाल तहसील स्तर पर आंदोलन कर रहे थे.
- इसके बाद जिला स्तर पर अपने कार्य का बहिष्कार करते हुए लेखपालों ने हड़ताल कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.
- लेखपाल अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन व हड़ताल कर रहे हैं.
हाथरस में लेखपालों पर कार्रवाई
- पिछले दिनों इस आंदोलन को सरकार द्वारा अवैध घोषित कर दिया गया.
- प्रशासन ने हड़ताल व धरना प्रदर्शन कर रहे लेखपालों पर एस्मा भी लगा दिया.
- हाथरस में शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने हड़ताल व धरना प्रदर्शन कर रहे 18 लेखपालों को निलंबित कर दिया है.
- 146 लेखपालों का वेतन जिलाधिकारी द्वारा रोक दिया गया है.