उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: डॉक्टरी परीक्षण के दौरान पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार - हाथरस समाचार

उत्तर प्रदेश के हाथरस के जिला अस्पताल में मारपीट का एक आरोपी डॉक्टरी परीक्षण के लिए लाया गया था. जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. फरार अपराधी का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है.

जिला अस्पताल.

By

Published : Aug 17, 2019, 8:55 AM IST

हाथरस: मामला जिले के बागला संयुक्त जिला अस्पताल का है. जहां झगड़े व मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों को डॉक्टरी परीक्षण कराने के लिए लाया गया था. जब पुलिसकर्मी डॉक्टरी परीक्षण के दौरान कागजी कार्यवाही करने में व्यस्त थे, तभी मारपीट का एक आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.

पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार.
क्या है मामला-
  • जिले की कोतवाली सदर पुलिस आपस में झगड़ा व मारपीट कर रहे 6 लोगों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाई थी.
  • पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों का शांति भंग में चालान कर दिया गया था.
  • जिसके बाद आरोपियों का डॉक्टरी परीक्षण कराने के लिए 6 आरोपियों को 3 पुलिसकर्मियों के साथ जिला अस्पताल भेजा गया.
  • जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट के आरोपियों को लाया गया.
  • डॉक्टरी परीक्षण होने के दौरान पुलिसकर्मी डॉक्टरी परीक्षण होने से संबंधित कागजी कार्यवाही में व्यस्त थे.
  • इसी दौरान एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर जिला अस्पताल से फरार हो गया.

    ये भी पढ़ें- लूट की घटनाओं को बाबा के वेश में देता था अंजाम, चढ़ा पुलिस के हत्थे

कोतवाली सदर से झगड़े के छह आरोपियों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल में लाया गया. जहां पर 5 आरोपियों का डॉक्टरी परीक्षण हो गया था और सबसे अंतिम में एक आरोपी का डॉक्टरी परीक्षण हो रहा था, तभी कागजों पर अंगूठा निशानी लगाकर आरोपी एक तरफ खड़ा हो गया. हम लोग कागजी कार्यवाही कराने में लगे हुए थे और वह यहां से निकल गया, हम लोगों ने काफी ढूंढा लेकिन कहीं नहीं मिला.
- अशोक कुमार, होमगार्ड, कोतवाली सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details