हाथरस: मामला जिले के बागला संयुक्त जिला अस्पताल का है. जहां झगड़े व मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों को डॉक्टरी परीक्षण कराने के लिए लाया गया था. जब पुलिसकर्मी डॉक्टरी परीक्षण के दौरान कागजी कार्यवाही करने में व्यस्त थे, तभी मारपीट का एक आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.
- जिले की कोतवाली सदर पुलिस आपस में झगड़ा व मारपीट कर रहे 6 लोगों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाई थी.
- पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों का शांति भंग में चालान कर दिया गया था.
- जिसके बाद आरोपियों का डॉक्टरी परीक्षण कराने के लिए 6 आरोपियों को 3 पुलिसकर्मियों के साथ जिला अस्पताल भेजा गया.
- जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट के आरोपियों को लाया गया.
- डॉक्टरी परीक्षण होने के दौरान पुलिसकर्मी डॉक्टरी परीक्षण होने से संबंधित कागजी कार्यवाही में व्यस्त थे.
- इसी दौरान एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर जिला अस्पताल से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- लूट की घटनाओं को बाबा के वेश में देता था अंजाम, चढ़ा पुलिस के हत्थे