उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: नहर किनारे मिली बुजुर्ग की लाश, शव पर है धारदार हथियार के निशान

हाथरस जिले की सिकंदराराऊ कोतवाली के खरजा नहर किनारे एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिला. शव पर धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया हत्या की घटना है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है.

hathras news
बुजुर्ग का शव मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jun 24, 2020, 10:53 AM IST

हाथरस:जिले की सिकंदराराऊ कोतवाली के खरजा नहर किनारे एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. बुजुर्ग के शरीर पर धारदार हथियार के कई निशान हैं. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

जिले के गांव हुसैनपुर और अमौसी के बीच खरजा नहर किनारे मंगलवार को एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिला था. जिसकी पहचान गांव अमौसी के 70 साल के राम चरण सिंह के रूप में हुई. रामचरण मंगलवार को अपने खेत पर गए थे, लेकिन उसके बाद उनका शव हुसैनपुर अमौसी के बीच खरजा नहर किनारे पड़ा मिला.

बुजुर्ग का शव मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस

लाश पड़ी होने की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर इलाकाई पुलिस के अलावा एसपी विक्रांतवीर भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों से जानकारी ली. अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर रामचरण की हत्या किसने और क्यों की है.

सिकंदराराऊ के गांव अमौसी की नहर के पास एक वृद्ध की लाश मिली है. हत्या की घटना लग रही है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं. हम जल्दी ही इस घटना का अनावरण कर लेंगे.
- विक्रांतवीर, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details