हाथरस:जिले की सिकंदराराऊ कोतवाली के खरजा नहर किनारे एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. बुजुर्ग के शरीर पर धारदार हथियार के कई निशान हैं. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
जिले के गांव हुसैनपुर और अमौसी के बीच खरजा नहर किनारे मंगलवार को एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिला था. जिसकी पहचान गांव अमौसी के 70 साल के राम चरण सिंह के रूप में हुई. रामचरण मंगलवार को अपने खेत पर गए थे, लेकिन उसके बाद उनका शव हुसैनपुर अमौसी के बीच खरजा नहर किनारे पड़ा मिला.